#varanasinews #upnews #hillaryclinton
वाराणसी दौरे के तीसरे दिन अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन शनिवार सुबह भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ पहुंचीं। यहां धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप और पुरातात्विक संग्रहालय देख कर वो अभिभूत हो गईं। हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुई।